सिरगिट्टी में हुये चोरी के 4 मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लगातार हुये चोरी के चार मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 2 लाख के चोरी सोने चांदी के आभूषण, एक्टिवा व मोबाइल बरामद किया है।सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि सिरगिट्टी क्षेत्र में दो युवक संदिग्ध हालत में स्कूटी में घूम रहे हैं,जिन्हें हिरासत में लेकर उनका हुलिया थाने में दर्ज चोरी के अपराधी के संदेही से मिलाया गया तो फिर मामले की परतें खुलती चली गई,दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने सहयोगियों का नाम भी उगल दिया ,राजेश साहू उर्फ छोटू बंबइया तोरवा पंप हाउस के पास रहता है,वह एक पेशेवर, आदतन, शातिर चोर है,कई बार चोरी के मामलों में वह जेल जा चुका है,उसके साथ हेमंत सत्यवादी समता कॉलोनी मगरपारा निवासी और चोरी का माल खपाने में सहयोगी तोरवा रेलवे पंप हाउस के पास रहने वाला क्लिफटन रायप्पा और संतोष सारथी समेत राजेंद्र साहू रमेश को भी पुलिस ने धर दबोचा,इन सभी ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 3 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली,आरोपी हेमंत सत्यवादी से घटना में प्रयुक्त पेचकस, होंडा एक्टिवा एक सैमसंग का कीबोर्ड मोबाइल ,राजेश साहू के पास से एम आई मोबाइल, ओप्पो मोबाइल, 6000 रु नगद एक सोने के लॉकेट वाला मंगलसूत्र, सोने का गेहूं का दाना ,तीन सोने के छोटे लॉकेट, क्लिफटन की निशानदेही पर रूप चंद एंड संस ज्वेलर्स के मालिक विक्रम बलेचा से गला हुआ चांदी, जिसकी कीमत 12000 रु बताई जा रही है, गला हुआ 2.79 ग्राम सोना ,जिसकी कीमत 9210 है ।1 मोबाइल ऑनर कंपनी का और कई जेवरात आदि बरामद किए गए हैं। जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपए से भी अधिक है। बताया जा रहा है ।