October 9, 2019
सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता त्वरित कार्यवाही से मिली कामयाबी

बिलासपुर.सरकण्डा के बहतराई स्थित अटल आवास के 6 नाबालिक सप्तमी की शाम पैदल रतनपुर महामाया देवी दर्शन करने गए थे. वहां एक दिन रुकने के बाद सभी बालक सोमवार दोपहर वापस बस में बैठकर बिलासपुर पहुंचे. रतनपुर घूमने गए 6 बालकों में दो बच्चे घर पहुंच गए और 3 डोंगरगढ़ घूमने चले गए, लेकिन एक बालक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है।जिस पर बालक के लापता होने की सूचना पिता ने थाना में दी।सिविल लाइन पुलिस सूचना मिलते ही अलग अलग टीम गठित कर देर रात तक लापता बालक की तलाश करती रही.अंत मे टीमवर्क से सफलता हाथ लगी और लापता बालक को टीम ने खोज निकाला।