September 19, 2019
सीआईसी सेक्शन में बुधवार व शनिवार को प्रभावित होने वाली सभी गाडियों का परिचालन हुआ सामान्य

बिलासपुर. सीआईसी सेक्शन में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव कार्य हेतु दिनांक 01 से 31 सितम्बर, 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल में, 58221/58222 चिरमिरी-चंडियारोड-चरमिरी पैसेंजर को शहडोल में तथा 58702/58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर को अनूपपुर में समाप्त की जा रही थी। साथ ही 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड (वर्तमान में शहडोल तक विस्तार) मेमू को 01घंटे तथा 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर (वर्तमान में अनूपपुर से बिलासपुर) मेमू को आधे घंटे देरी से तथा 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर को 01.30 मिनट देरी से रवाना की जा रही थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त सभी गाडियों को उसके निर्धारित समयानुसार तत्काल प्रभाव से चलाने का निर्णय लिया गया है।