सीएमडी कॉलेज में फीस वृद्धि का विरोध अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के संबंध सीएमडी महाविद्यालय में बढ़ी हुई फीस को वापस करने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे महाविद्यालय प्रमुख गिरजा शंकर यादव ने कहा है कि महाविद्यालय में हो रही एडमिशन के द्वारा जो अधिक फीस लिया जा रहा है ,उसे एक साथ न लेकर दो किस्तों में फीस को लेवे, आप सभी को पता ही होगा कि इस वैश्विक महामारी के कारण विद्यार्थियों को पैसा मिल पाना बहुत कठिन हो रहा है। जिसके लिए महाविद्यालय में विद्यार्थियों को एक साथ फीस देना कठिन हो पा रहा है। और इसके साथ ही साथ सायकल स्टैंड में छात्रों से पैसा न लेने की बात रखी। ये तीन मांग प्राचार्य के समक्ष रखी गई ,और जल्द से जल्द फीस वृद्धि को वापस करने की मांग की।अगर ये तीन मांग 5 दिवस के भीतर नहीं हुई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
1. बड़ी हुई फीस वृद्धि।
2. फीस को दो किस्तो में लिया जाए।
3. सायकल स्टैंड में विद्यार्थियों से पैसा न लिया जाए।
इस अवसर पर गिरजा शंकर यादव,शरद चक्रवर्ती,बिका सोनकर,हर्ष तिवारी,आदर्श तिवारी,विनय चौहान, प्रतीक श्रीवास्तव, राहुल साहू, रघुवीर गुप्ता, आयुष पटेल, मयंक यादव, अनीस तिवारी, अमन लहरे आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।