सीएम के आदेश के बाद भी निजी स्कूल संचालक कर रहे हैं मनमानी, अभिभावकों को ऑनलाइन पेमेंट करने बना रहे हैं दबाव

बिलासपुर. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित होने से शासन द्वारा निजी स्कूल संचालकों को फीस लेने के लिए मना किया था। इसके बाद भी निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभिभावकों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन पेमेंट करना दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से पालकों ने की है।  व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर स्कूल का विवाद से गहरा नाता हैं। अपने उटपटांग हकरतों के कारण हमेश सुर्खियों में छाया रहता है। इस बार शासन के आदेश अनदेखा कर अपनी मनमानी करने पर उतारु हैं। उक्त स्कूल संचालक द्वारा पिछले सत्र की बकाया फीस व नए सत्र की एडमिशन राशि  की वसूली के लिए, यूपीआई  के माध्यम से पेंमेंट करने अभिभावकों को वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेज कर  मैसेज कर रहे है।

जबकि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने साफतौर पर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से राशि न लेने निर्देश जारी किया था तथा पालकों को परेशान करने वाले स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इसकी शिकायत पीडि़त अभिभावकों ने मैसेज के माध्यम जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव से भी की है। वहीं डीईओ द्वारा स्कूल संचालकों पर कार्रवाई करना छोड़ अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से यह कह रहे है कि निजी स्कूल द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज पर ध्यान न दें। यदि परेशान करे तो मैसेज पर रिप्लाई करें कि मैं शासन के आदेश का पालन करुंगा व आपको कोई फीस नहीं दूंगा।
किसी भी मैसेज पर ध्यान न दे
निजी स्कूल पागल हो गया है। जो शिकायत करने पहुंचता है उसे भी मैं यही कहता हूं, स्कूल के किसी भी मैसेज पर ध्यान नहीं दे, अगर बार बार मैसेज करें तो रिप्लाई करे मैं शासन के आदेश को मानूंगा और आपको कोई फीस नहीं दूंगा।
अशोक भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर
कोई फीस नहीं दूंगा
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत के बाद मुझे मैसेज किया आप वहां के किसी का भी फोन आए तो कहना मैं शासन के आदेश मानूंगा और आपको कोई फीस नहीं दूंगा.
पवन ताम्रकार, उपाध्यक्ष सर्व स्कुल अभिभावक व विद्यार्थी कल्याण संघ जिला बिलासपुर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!