सीपत में एकदिवसीय फ्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम विजेता रही

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत एनटीपीसी, सीपत एक प्रमुख पावर प्लांट है, जिसको दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा रेल सेवा प्रदान की जाती है । खेल के साथ अपने प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ व्यावसायिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु आज एनटीपीसी, सीपत के खेल मैदान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी सहित अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा एनटीपीसी, सीपत के पद्म कुमार राजशेखरन, चीफ जनरल मैनेजर सहित अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य एक अनूठी पहल के तहत फ़्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया । एनटीपीसी सीपत की टीम ने पहली बैटिंग कर निर्धारित 15 ओवर में 124 रन बनाए । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने 15 वें ओवर में दिए गए रनों के लक्ष्य को हासिल कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की । प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी अभिनव शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य की तरफ से महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी, श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, सचिव श्री हिमांशु जैन, श्री एसएन दुबे जी प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष खेल संघ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री ए. के. सिंह, वरि. उपमहाप्रबंधक, श्री पी. के.जेना, मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री आर. राजगोपाल, श्री आलोक सहाय, मंडल रेल प्रबंधक, श्री रंजीत नारायण, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सहित अन्य विभागाध्यक्ष, श्री सचिन शर्मा, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, बिलासपुर मंडल के वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रविश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी खिलाड़ी तथा एनटीपीसी के चीफ जनरल मैनेजर श्री पद्म कुमार राजशेखरन सहित एनटीपीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों की दो टीमे शामिल हुई । प्रतियोगिता के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेक्रो) की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा बनर्जी सहित अन्य सदस्याएं तथा एनटीपीसी के तरफ से श्रीमती कमला पद्म कुमार सहित अन्य भी खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थीं ।