सीपत में कुपोषण से बचाव के लिए आज चलेगा जागरूकता अभियान

सीपत/बिलासपुर. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो शनिवार को कुपोषण से बचाव के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि व मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी बतौर अध्यक्ष शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सीपत के पुलिस थाना के समीप स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मैदान में किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि भारत सरकार सितंबर माह को पोषण माह के बतौर मना रही है। इसके तहत पूरे देश में पोषण को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर की ओर से भी उक्त आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर पूरे दिन पोषण जागरूकता से संबंधित विविध प्रकार की गतिविधियां जैसे भाषण, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी व आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम स्थल पर पोषण जागरूकता से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर व विशिष्ट अतिथि के रूप में चांदनी भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष, मस्तूरी, विनोद सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष, मस्तूरी, संतोष यादव, जनपद सदस्य, सीपत व संतोष भोई, सरपंच, सीपत मौजूद रहेंगे।
लोक कलाकार देंगे छत्तीसगढ़ी में संदेश
कार्यक्रम के दौरान रायपुर के कलाकारों की टीम छत्तीसगढ़ी में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग लगाएगा हेल्थ चेक अप कैंप
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम के द्वारा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जाएगा। कैंप में आने वाले लोगों को कुपोषण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!