सीरियल किसर Emraan Hashmi क्यों बीबी से खाते थे मार, ऐश्वर्या राय से भी हुआ था पंगा!
नई दिल्ली. बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को लोग सीरियल किसर के नाम से भी जानते हैं. तुमसा नहीं देखा, जहर, आशिक बनाया आपने, चॉकलेट, कलयुग, जैसे सुपरहिट फिल्में देने वाले इमरान हाशमी को चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. बॉलीवुड के सीरियल किसर और किसिंग किंग जैसे खताब पाने वाले इमरान आज अपना 41वां जन्मदिन (Emraan Hashmi Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं इमरान हाशमी के जीवन और करियर से जुडे कुछ अनसुने किस्से.
कैसे बन गए किसिंग किंग
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी से उनके किसिंग सीन पर सवाल किया गया. तब इमरान ने बताया कि फिल्मों में किस करना उनकी चाहत नहीं थी बल्कि कहानी की मांग थी. सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान हाशमी भी खुश नहीं हैं, वहीं उनकी पत्नी भी इस पर काफी नाराज हो जाती थी.
खाते थे पत्नी से मार
इमरान हाशमी ने यहां यह भी बताया था कि पर्दे पर उनके किसिंग सीन देखकर लेकर उनकी पत्नी परवीन साहनी आज भी जमकर खीझ जाती हैं. इसके बाद इमरान ने हंसते हुए कहा था, ‘हां अब वो मुझे उतनी जोर से नहीं मारतीं. कुछ साल पहले वह मुझे बैग से मारती थी, लेकिन अब सिर्फ हाथ का इस्तेमाल करती हैं.’ इसके आगे इमरान ने कहा, ”हर फिल्म और हर किसिंग सीन के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देता हूं. उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है’. हालांकि उन्होंने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें बेहतर तरीके से समझती हैं इसलिए उनकी शादी बढ़िया चल रही है.
ऐश्वर्या रॉय से विवाद
इमरान और ऐश्वर्या रॉय का कोल्डवॉर बॉलीवुड के सबसे मशहूर विवादों में शामिल है. इस विवाद की शुरुआत करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ से हुई थी. जहां रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने जब ऐश्वर्या का नाम लिया तो इमरान हाशमी ने ‘प्लास्टिक’ कहा था. यह बात ऐश्वर्या को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने इमरान के साथ फिल्म न करने का फैसला ले लिया. इतना ही नहीं इमरान ने इस बात के लिए पब्लिकली मांफी भी मांगी थी.
आपको बता दें कि इमरान हाशमी का बॉलीवुड से डेब्यू के पहले से नाता है. वह स्टार किड नहीं लेकिन इनकी सक्सेस का सबसे बड़ा कारण इनके दो मामा हैं. बॉलीवुड में एंट्री के लिए मामा महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने अपने कैम्प से शुरुआत की. इस लिहाज से पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी इमरान की बहनें हैं.