October 17, 2020
सीवी रमन मुख्य गेट के सामने सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
बिलासपुर। सीवी रमन मेन गेट के सामने सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस वाहन से घायल युवक को कोटा सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
घटना कोटा थाना क्षेत्र के बिलासपुर मुख्य मार्ग की है। बेलगहना क्षेत्र के खोडरी में रहने वाला युवक रति गोस्वामी किसी काम से कोटा आया हुआ था। सीवी रमन मुख्य गेट के सामने सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 108 वाहन को दी। हादसे में गंभीर से घायल युवक को कोटा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया है। समचार लिखे जाने तक दुर्घटनाकारी वाहन का कोई अता-पता नहीं चल सका है वहीं मृतक के परिजन भी कोटा अस्पताल नहीं पहुंच सके हैं। विस्तृत जानकारी प्रतिक्षित है।