सुंदरी नारायणन ने अमेरिकी नागरिक के रूप में ली शपथ, ट्रंप ने तारीफों के पुल बांधे


नई दिल्ली. व्हाइट हाउस (White House) में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (Republican National Convention) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कानूनी आव्रजन (Legal immigration) के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर (Indian software developer) महिला का अमेरिकी परिवार में स्वागत किया.

भारतीय मूल की हैं सुंदरी नारायण 
ट्रंप ने सुधा सुंदरी नारायणन (Sudha Sundari Narayanan) के एक अमेरिकी नागरिक के रूप में शपथ लेने के बाद उन्हें एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में पेश किया. ट्रंप ने कहा कि सुंदरी नारायणन अमेरिका में बीते 13 सालों से रह रही हैं और उनके परिवार में उनके पति और दो खूबसूरत प्यारे बच्चे हैं.

समारोह में रंग भर दिया सुंदरी ने 
ट्रंप ने उनकी ओर सिर घुमाकर पूछा, ‘वे आपके जीवन की बेशकीमती चीज हैं, सही कहा?’ इस पर नारायणन ने हां में सिर हिलाया. सुनहरे बॉर्डर वाले हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी सुंदरी नारायणन ने समारोह में रंग भर दिया. वहीं उनके साथ होमलैंड सिक्योरिटी सेकेट्ररी चाड वुल्फ (Homeland Security Secretary Chad Wolf) ने सूडान की एक पशुचिकित्सक, जिन्होंने हिजाब पहना था, सहित चार अन्य लोगों को पद की शपथ दिलाई. अन्य तीन बोलिविया, लेबनान और घाना के थे.

अमेरिका के बदलते चेहरे को दिखाया 
सुंदरी ने बहुसांस्कृतिक मिश्रित कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिका के बदलते चेहरे को दिखाया, जिसमें दुनियाभर के विभिन्न धर्मो के अश्वेत प्रवासी भी थे. डेमोक्रेट्स और आव्रजन कार्यकर्ताओं द्वारा आलोचना का शिकार होने के बावजूद राष्ट्रपति भिन्नताओं को सशक्त बनाने और कानूनी छूट के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए कार्यक्रम का इस्तेमाल कर रहे थे.

ट्रंप की बेबाकी से तारीफ
कानूनी रूप से अमेरिका में आने और नागरिकता प्राप्त करने के नियमों का पालन करने को लेकर उन्होंने कहा, आपने नियमों का पालन किया, आपने कानूनों का पालन किया, आपने अपने इतिहास के बारे में जाना, हमारे मूल्यों को अपनाया और खुद को सत्यनिष्ठ पुरुष और महिला साबित किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कानूनों का पालन किया, हालांकि यह आसान नहीं था. वहीं कन्वेंशन सत्र के बाद में एक अन्य प्रवासी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें फिर से राष्ट्रपति चुनने की अपील की. वह ट्रंप की पत्नी मेलानिया थीं, जो स्वयं स्लोवेनिया की हैं और उन्होंने अमेरिका की नागरिकता ली.

ट्रंप ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की
गौरतलब है कि ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने प्रवासियों को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर एक दीवार का निर्माण किया है और उन अवैध आप्रवासियों को निर्वासित किया जो आपराधिक बैकग्राउंड वाले थे. इसके साथ ही उन्होंने अस्थायी रूप से ग्रीन कार्ड (Green Card) या इमिग्रेंट वीजा (Immigrant visa) और एच 1- बी (H-1-B) व्यावसायिक कार्य वीजा देना बंद कर दिया है, जिसका प्रयोग ज्यादातर भारतीय करते थे. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इसे योग्यता-आधारित बनाने और इसके लिए लंबी प्रक्रिया को खत्म करने के लिए आव्रजन में सुधार का प्रस्ताव दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!