सुजैन खान की बहन Farah Khan Ali का हुआ COVID-19 TEST, 29 अप्रैल तक क्वारंटाइन में
नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत में सभी लोग आज दहशत में है. कनिका कपूर और करीम मोरानी के बाद अब मशहूर अभिनेता संजय खान की बेटी और सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) का भी कोरोना टेस्ट हुआ है. हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन 29 अप्रैल तक उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा.
कुछ दिन पहले ही फराह ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी थी, ‘कोरोना की खबर वायरस से भी तेजी से फैलती है. मेरे घर के स्टाफ में से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. घर के बाकी सभी लोगों ने टेस्ट करवाया है. हम लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. सुरक्षित रहिए, मजबूत रहिए. ये वक्त भी गुजर जाएगा.’ वहीं, फराह ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए बताया कि सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में बताया, “परीक्षण के परिणाम नेगेटिव आने के बावजूद हम 29 अप्रैल पर क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. आप सभी सुरक्षित रहें और घर पर रहें. यह वक्त भी गुजर जाएगा.”