सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाई JEE और NEET परीक्षा रद्द करने की मांग, PM मोदी को लिखा लेटर


नई दिल्ली. कोरोना संकट काल के दौरान जेईई (JEE 2020), नीट (NEET) और अन्य परीक्षाओं को रद्द करने मांग तेज हो गई है. इस बीच बीजेपी के राज्य सभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से जेईई और नीट परीक्षा को दिवाली बाद आयोजित करने की मांग की है. इसके अलावा स्वामी ने पीएम मोदी को एक अर्जेंट लेटर भी लिखा है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने शिक्षा मंत्री से बात करके सुझाव दिया है कि नीट और अन्य परीक्षाओं को दिवाली के बाद करवाया जाना चाहिए. जब सुप्रीम कोर्ट परीक्षाएं करवाने की तारीख तय करने की जिम्मेदारी सरकार को सौंप चुका है तो इसमें कोई बाधा नहीं है. मैं अभी प्रधानमंत्री को एक अर्जेंट लेटर लिख रहा हूं.’

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को भेजे लेटर में लिखा कि पूरे देश में अभी नीट, जेईई और अन्य परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए समय ठीक नहीं है. उदाहरण के तौर पर अगर मुंबई को ही देखें तो यहां ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है. लोगों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए 20-30 किमी तक पैदल चलना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि छात्र काफी तनावपूर्ण स्थिति में हैं क्योंकि ये परीक्षा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में परीक्षा को दिवाली तक रद्द करना उचित होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!