सुरेश महिलांगे ने बढ़ाया शासकीय वेदराम कॉलेज का नाम

जाँजगीर चापा. मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम आमनदुला निवासी सुरेश महिलांगे जी ने अपना नाम मास्टर ऑफ़ राजनीतिक विज्ञान के फाइनल के परीक्षा मे टॉप टेन के लिस्ट मे 67.50 प्रतिशत के साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया है। सुरेश महिलांगे जी के टॉप टेन में नाम आने से पूरे महाविद्यालय परिवार मालखरौदा मे खुशी का माहौल है। पूरे महाविद्यालय परिवार मालखरौदा जी सुरेश जी को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।सुरेश महिलांगे जी शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। सुरेश महिलांगे जी वर्तमान मे NSUI के चन्द्रपुर विधानसभा के अध्यक्ष भी है, और छात्र हित के लिए हमेशा कार्य हमेशा कार्य करने वाले है।सुरेश महिलांगे जी ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो और अपने माता पिता को दिया और कहा की उन्ही के लगातार मार्गदर्शन और मेहनत के कारण आज मै इस जगह पर पहुच पाया हूँ।