सुशांत की बहन प्रियंका ने नशे में रिया से की थी छेड़छाड़? वकील ने लगाए गंभीर आरोप


मुंबई. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की कानूनी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन प्रियंका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि प्रियंका ने नशे में धुत होकर रिया के साथ छेड़खानी की थी. इसी वजह से बाद में सुशांत और उनकी बहन के रिश्ते में दरार आ गई थी. रिया के वकील सतीश मणेशिंदे ने एक बयान में पूरी घटना का जिक्र किया है.

उन्होंने कहा, ‘अपने रिश्ते के शुरुआती कुछ महीनों के दौरान जब रिया सुशांत के घर गई थीं तो उस वक्त सुशांत की बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ सुशांत के साथ रहते थे. अप्रैल 2019 के आसपास एक रात रिया और प्रियंका दोनों एक पार्टी में गई हुई थीं. वहां प्रियंका ने काफी ज्यादा शराब पी ली थी. जिसके चलते वो पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं से भी अजीब हरकतें करने लगी थीं.’

रिया के वकील ने आगे कहा, ‘हालांकि फिर रिया प्रियंका को जैसे-तैसे सुशांत के घर ले आईं. घर लौटने के बाद सुशांत और उनकी बहन ने शराब पीना जारी रखा जबकि रिया सो गईं क्योंकि अगले दिन उन्हें शूटिंग पर जाना था.’

वकील ने प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘रिया सुशांत के कमरे में सो रही थीं. जब अचानक उनकी आंख खुली तो उन्होंने प्रियंका को अपने साथ बिस्तर में पाया जो जबरदस्ती उन्हें छूने की कोशिश कर रही थीं. रिया इस बात से बेहद हैरान हो गईं और उन्होंने प्रियंका को कमरे से तुरंत निकल जाने को कहा. इसके बाद रिया खुद ही घर से निकल गईं.’

रिया के वकील ने बताया, ‘रिया ने इस बारे में सुशांत को बताया और इस बात को लेकर सुशांत और उनकी बहन के बीच बहस भी हुई. इस घटना के चलते सुशांत और रिया के परिवार के बीच संबंध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे थे. सुशांत के निधन के बाद भी जब अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले बीस लोगों की सूची बनाई गई थी तो रिया का नाम उसमें शामिल नहीं किया गया था और इसी के साथ उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने से भी बाहर रखा गया था.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!