सुशांत केस : फिल्म निर्देशक संदीप सिंह की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, CBI जल्द करेगी पूछताछ


मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में सीबीआई (CBI) फिल्म निर्देशक संदीप सिंह (Sandeep Singh) से भी जल्द पूछताछ करेगी. संदीप सिंह की कॉल डिटेल रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उनकी सुशांत से लंबे वक्त से बात नहीं हुई थी, लेकिन सुशांत की मौत के बाद संदीप शव को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर और जांच अधिकारी भूषण बेलनेकर से लगातार संपर्क में थे. इसके साथ ही, सुशांत सिंह के परिवार का ये भी कहना है कि शमशान भूमि में जब पुलिस सिर्फ 20 लोगो की ही लिस्ट देने की बात सामने आई तो फिर संदीप सिंह ने उन 20 लोगों की लिस्ट अपने मन से ही दे दी थी. परिवार से इसके बारे में बिलकुल भी नहीं पूछा गया था.

सुशांत सिंह के घर में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पीठानी से मंगलवार को सीबीआई ने DRDO गेस्ट हाउस में करीब 14 घंटे की लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक CBI की 5 दिनों की अब तक हुई जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है. सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी संदीप की भूमिका को लेकर कहा था, कि संदीप से पूछा जाना चाहिए, कि वो कितनी बार दुबई गया और क्यों गया? बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत को पोस्टमॉर्टम पर सवाल उठाए. ट्वीट कर कहा कि हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी को जबरन लेट किया गया, ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए.

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ 
ड्रग एंगल से हुई मौत के आरोपों की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा. NCB के डीजी राकेश अस्थाना ने मंजूरी दी. सूत्रों के मुताबिक ED ने रिया चक्रवर्ती के कुछ वॉट्सऐप चैट सीबीआई और नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपे हैं जिसमें ड्रग्स और नशीली दवाओं को लेकर बातचीत है. सीबीआई की टीम ईडी के साथ मिलकर रिया के फोन का डेटा विश्लेषण कर सकती है. ईडी ने पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के फोन और लैपटॉप जब्त किए थे. इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि सुशांत ने मौत से पहले दुबई के किसी ड्रग डीलर से मुलाकत की थी.

रिया चक्रवर्ती की Whatsapp चैट में चौंकाने वाली बातचीत सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने डिलीट कर दिया था. पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच है. गौरव को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है. इस चैट में लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है.’ इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा. इधर, सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने रिया के ड्रग्स चैट की जांच की मांग की है. श्वेता ने टवीट कर कहा कि सीबीआई इस मामले की तुरंत जांच करे. ये अपराध है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!