सुशांत के सहायक रहे दीपेश सावंत ने NCB से मांगा 10 लाख का मुआवजा, लगाया ये गंभीर आरोप


नई दिल्ली/मुम्बई. सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़े ड्रग्स सप्लाई मामले में सामने आए सुशांत के सहयोगी रहे दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) ने एनसीबी (NCB) के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) में याचिका दायर की है. दीपेश ने याचिका के जरिए एनसीबी से 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. याचिका 5 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई है, जिसकी अगली सुनवाई 6 नवंबर को होनी है.

36 घंटे से ज्यादा रखा अवैध हिरासत में
दीपेश ने याचिका के जरिए आरोप लगाया है कि उसे एनसीबी ने अवैध तरीके से हिरासत में लिया और उसे 36 घंटे से अधिक समय के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. यह गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पेश करने के सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.

दो बार हो चुकी है सुनवाई
याचिका में दीपेश ने दावा किया है कि एनसीबी ने अपने रिकॉर्ड में दिखाया है कि उसे 5 सितंबर को हिरासत में लिया लेकिन असल में एनसीबी के अधिकारियों ने दीपेश को 4 सितंबर की रात 10 बजे ही गिरफ्तार कर लिया था. 6 सितंबर को पेश किया गया. दीपेश के वकील के मुताबिक इस मामले में अब तक दो बार सुनवाई हुई है. एनसीबी ने जवाब देने के लिए कोर्ट से और समय मांगा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!