सुशांत मामले में अब रिया चक्रवर्ती ने उठाई CBI जांच की मांग, गृहमंत्री अमित शाह से लगाई गुहार
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सेशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब रिया ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसको सुशांत के फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. रिया ने भी अब सुशांत की आत्महत्या के मामले को CBI को सौंपने के लिए आवाज उठाई है. रिया ने ट्वीट के जरिए देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाई है.
रिया ने इस मामले में कुछ देर पहले ट्वीट करके अपनी बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में अमित शाह को टैग करके लिखा है, ‘मैं सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूं, अब उनके अचानक निधन के एक महीने से अधिक समय हो गया है, मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं.”
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में रिया ने लिखा है, ‘मैं आपसे इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं’ मैं केवल यह समझना चाहता हूं कि दबाव क्या है, जिससे सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा.’ #satyamevajayate @AmitShah महोदय.”
बता दें, सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत सिंह को याद करते हुए लिखा था, ‘मैं अब भी अपने इमोशन्स का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हूं. तुम ही थे वो जिसने मुझे प्यार में भरोसा दिलाया, उसकी ताकत का एहसास कराया. तुमने मुझे सिखाया कैसे एक सिंपल गणितीय समीकरण जीवन के अर्थ को समझ सकता है, मैंने आपसे हर दिन सीखा है. मुझे पता है कि आप अब बहुत शांतिपूर्ण जगह पर हो. चांद, सितारे, गैलेक्सी सभी ने खुले हाथों से एक भौतिकशास्त्री का स्वागत किया होगा. सहानुभूति और आनंद से भरा, अब आप शूटिंग स्टार को चमका सकते हैं. आप खुद एक सितारा बन गए हैं.’