सुशांत सिंह राजपूत के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे Ravi Shankar Prasad, कहा- ‘उन्हें और आगे जाना था’


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पटना स्थित आवास पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रसाद ने राजीव नगर स्थित आवास में राजपूत के पिता केके सिंह और अन्य परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने मई 2019 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई मुलाकात की यादें ताजा की.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ फोटो को शेयर करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता का दुर्भाग्यपूर्ण देहांत हुआ. उनके निधन से फिल्मों में रचनात्मक अभिनय की कमी महसूस की जाएगी. उन्हें और उंचाइयों को छूना था. उन्हें और आगे जाना था.’ लॉकडाउन के बाद पहली बार गुरुवार को पटना पहुंचे प्रसाद अपने लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज लगातार पोस्ट कर रहे हैं. इस तरह से अचानक सुशांत के निधन से हर कोई सदमे में है. कोई भी यह यकीन करने को तैयार नहीं है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे. जब वह अपने फिल्मी करियर की ओर सफलतापूवर्क आगे बढ़ रहे थे, तभी महज 34 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जान दे दी. सुशांत के सुसाइड को आज पूरे एक हफ्ते हो चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!