सूचना प्रौद्योगिकी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बिलासपुर जिला अव्वल

बिलासपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सूचना प्रौद्योगिकी पखवाड़ा के अंतर्गत राज्य स्तरीय भाषण, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर को जे.आर.दानी कन्या उ.मा.वि.रायपुर में किया गया। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर, व हायर सेकेण्डरी स्तर पर सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में कुल 9 पुरस्कार प्राप्त कर बिलासपुर जिला राज्य में अव्वल रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्तर पर निबंध में शासकीय उ.मा.वि.पासीद के योगेश पटेल प्रथम, माध्यमिक स्तर पर निबंध में पू.मा.शाला अमारू की कु.योगेश्वरी मरावी तृतीय रही। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्तर पर वाद-विवाद में शा.उ.मा.वि.उस्लापुर की कु.आस्था तिवारी द्वितीय, पूव माध्यमिक स्तर पर पू.मा.शा. नवागांव की कु.पूजा चैधरी तृतीय, प्राथमिक स्तर पर प्रा.शा.गौटियानपारा की कु.अमृता प्रथम रही। माध्यमिक स्तर पर भाषण में के.जी.बी.व्ही.कोड़गार की कु.रागिनी पैकरा द्वितीय तथा प्राथमिक स्तर पर प्रा.शा.गौटियानपारा की कु.अमृता प्रथम रहीं। माध्यमिक स्तर पर चित्रकला में पू.मा.शा.नवागांव की कु.पूजा चैधरी द्वितीय रही। नृत्य नाटिका में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला गौटियानपारा की कु.अमृता व साथी प्रथम रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन.हीराधर ने शुभकामनाएं दी है। प्रतियोगिता मंे विद्यार्थियों को सफल बनाने में व्याख्याता श्री करीम खान, डाॅ.कांती कश्यप, श्रीमती शशिकला शर्मा, बलराम वासुदेव, वैजंती पैकरा, अजय चैधरी व सुनील यादव का विशेष सहयोग रहा।
क्रमांक 76

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!