सूने मकान में चोरों का धावा 80 हजार के आभूषण पार
–
बिलासपुर.लॉक डाउन का साइड इफेक्ट यह भी है कि कई लोग किसी काम से दूसरे शहरों में गए थे और वही फस कर रह गए। इस बीच उनकी सूने मकान चोरों के लिए ऐशगाह बन गए। ऐसा ही एक मामला मोपका कृष्णा विहार क्षेत्र में सामने आया है, जहां मातृ छाया नाम के मकान में रहने वाले के एल वर्मा और उनका पूरा परिवार लॉक डाउन से पहले रीवा गया हुआ था। इसी दौरान लॉक डाउन लग जाने से परिवार के सभी सदस्य वही फस कर रह गए। इधर इस बीच उनके सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि नगद 80,000 रु समेत चोर सोने-चांदी के बेशकीमती जेवरात भी अपने साथ ले गए हैं। के एल वर्मा के भाई अशोक वर्मा नगर सेना में कमांडेंट है। शिकायत के बाद पहुंची सरकंडा पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है लेकिन फिलहाल इंतजार पीड़ित परिवार के लौटने का है। के एल वर्मा और उनके परिजनों के लौटने के बाद ही पूरी तरह आकलन हो पाएगा कि चोर अपने साथ क्या-क्या ले जाने में कामयाब हु।ए लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही लेकिन लॉक डाउन 3 के दौरान पुलिस की मुस्तैदी कम हो गई, जिसका फायदा अब चोर उठाने लगे हैं। जो मकान सुने हैं वह चोरों के निशाने पर भी है।