सूरजपुर : नशीले पदार्थ जैसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

सूरजपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले  की पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थ जैसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही को बरकरार रखते हुए एक व्यक्ति के खेत से गजा का पौधा जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले में नशीली पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं ।  थाना चौकी प्रभारी  ने निर्देश के परिपालन में क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र लगा रखा है । इस बीच रविवार 4 अक्टूबर 2020 को चौकी प्रभारी रेवटी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम करवा निवासी सुभाष चंद खैरवार अपने मक्का खेती में गांजा का पौधा लगाया है । जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्हें तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए  ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी पुलिस टीम के साथ सूचना कि वह कार्यवाही हेतु ग्राम डांड़करवा निवासी सुभाष चंद यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके मक्का बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 5नग अवैध मादक पदार्थ गांजा  के  काफी बड़े पौधे वजन 22 किलो कीमत ₹99000 का पाए जाने पर आरोपी सुभाषचंद पिता  रामअवतार उम्र 52 वर्ष के विरुद्ध धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।
इनकी रही भूमिका  :  इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी केपी चौहान विशाल गुप्ता आरक्षक अनिरुद्ध पैकरा कमलेश यादव विवेक इंडोर मनोज सकरी रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!