सेकेंड फ्राइडे भी BOX OFFICE पर ‘तानाजी’ ने मचाया हंगामा, ‘छपाक’ की हालत बुरी
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)’ का जलवा देखते ही बन रहा है. पिछले 8 दिनों से ‘तानाजी’ का बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ता कलेक्शन देखकर तो ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. वहीं, दूसरी ओर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. ओपनिंग डे से ही ‘छपाक’ की हालत काफी खराब दिखती नजर आई है. पिछले 8 दिनों में ‘छपाक’ ने सबसे कम कमाई अपने सेकेंड फ्राइडे पर की है. तो आइए, जानते हैं ‘तानाजी’ और ‘छपाक’ ने अपने सेकेंड फ्राइडे पर कितनी कमाई करने में सफल रही.
बॉक्स ऑपिस इंडिया के अनुसार तो ‘छपाक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. इसने अपने सेकेंड फ्राइडे पर महज 75 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई है, जबकि ‘तानाजी’ का जलवा सेकेंड फ्राइडे पर भी बरकरार दिखा. जी हां, ‘तानाजी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है, इसलिए तो अपने सेकेंड फ्राइडे पर भी इस फिल्म के हाथ लगभग 9.50 करोड़ रुपये लगे हैं. इस हिसाब से अब तक ‘तानाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 125.50 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है, जबकि 8 दिनों में ‘छपाक’ सिर्फ 26.50 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है.
‘तानाजी’ और ‘छपाक’ दोनों की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. अजय की फिल्म तानाजी मालसुरे की असल कहानी है, वहीं दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की कहानी है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी, मधुरजीत और अंकित बिष्ट भी नजर आ रहे हैं, तो वहीं ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं.