सेक्रो द्वारा किया गया ज्ञानदीप स्कूल के बच्चों को राशन सामग्री का वितरण
बिलासपुर.सेक्रो बिलासपुर मण्डल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल परिसर में ज्ञानदीप के तहत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसमे पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के माता पिता रोजी मज़दूरी करने वाले हैं। कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ऐसे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में उनकी मदद हेतु श्रीमती अपर्णा सहाय अध्यक्षा सेक्रो बिलासपुर मण्डल द्वारा इन गरीब परिवारों को ज़रूरी राशन व मास्क प्रदान की गई। राशन पैकेट में उनको आटा, दाल, चना, तेल, शक्कर, साबून आदि प्रदान किये गए। साथ ही दवाइयां आदि आवश्यक वस्तुओं के लिये सहायता राशि भी प्रदान की गई। उन्हें सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा घर से बाहर जाने की स्थिति में मास्क का प्रयोग करने व महिलाओ को सेनेटरी पेड के प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सेनेटरी पेड भी बाटा गया। इस अवसर पर श्रीमती संध्या रंगाराव स्कूल इंचार्ज लोको ब्रांच व प्रिंसिपल श्रीमती आभा सोनी उपस्थित रही। यहाँ उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णत: पालन किया गया।