सेक्रो द्वारा बिलासपुर स्टेशन के रेल सहायकों को राशन सामग्री वितरित किया गया
बिलासपुर. देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 17 मई 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों को काम मिलना बंद हो गया है जिससे उन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय मे रेलवे प्रशासन द्वारा मण्डल के सभी स्टेशनों के रेलवे सहायकों (कुली) की मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। संकट की घड़ी में द.पू.म.रेलवे महिला कल्याण संगठन बिलासपुर मंडल द्वारा हर जरूरतमंदों की तत्परता के साथ मदद की जाती है | अपर्णा सहाय अध्यक्षा सेक्रो बिलासपुर मण्डल द्वारा बिलासपुर स्टेशन के सभी रेल सहायकों को ज़रूरी राशन व मास्क प्रदान की गई। राशन पैकेट में उनको आटा, दाल, चना, तेल, शक्कर, साबून आदि दिये गए। साथ ही उन्हें सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा घर से बाहर जाने की स्थिति में मास्क का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मंडल सेक्रो उपाध्यक्षा अंजू बाला, सुषमा धुवारे , सचिव संयुक्ता शर्मा तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे उपस्थित रहे। यहाँ उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णत: पालन किया गया।