सेन समाज को त्रिलोक श्रीवास ने दिलवाया कांग्रेस को जिताने का संकल्प


मरवाही. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज ने मरवाही उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान पेंड्रा गौरेला ब्लाक के ग्राम सोन कुंड में क्षेत्रीय सेन समाज का बैठक लेकर सेन समाज को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को विजय श्री दिलवाने का संकल्प दिलवाया। त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रयासों से पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 332 करोड़ रुपए की घोषणा की है। सेन समाज भी इस अवसर पर विकास मुख्यधारा में जुड़कर कार्य करेगा। उन्होंने सभी सामाजिक जनों से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को विजयश्री दिलाने हेतु संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पाली तानाखार के विधायक एवं प्रभारी पेंड्रा गौरेला मोहित केरकेट्टा ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि सेन समाज एवं सभी समाजों की जन समस्याओं का निराकरण कांग्रेस सरकार के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं सेन समाज के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज श्रीवास् मरवाही विधान सभा क्षेत्र के मनोहर सेन,कान्हा श्रीवास, मोनू सेन, विजय श्रीवास, दुर्गेश सेन,रवि श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास,लखन श्रीवास, श्याम श्रीवास, अमित श्रीवास, रवि शंकर श्रीवास, विजय श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास, प्रमेश श्रीवास कमल श्रीवास, कलेश श्रीवास, कमलेश श्रीवास सहित स्थानीय जनपद सदस्य वासुदेव उपसरपंच श्री साहू सहित पंडित जितेंद्र शर्मा, बबला साहू सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!