सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा विषम सेमेस्टर में बैक लगे छात्रों का परीक्षाओं के आयोजन की मांग को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। क्योंकि बैक की परीक्षा सामान्यतः दिसंबर माह में मुख्य परीक्षा के साथ हो जाती थी परंतु अभी कोरोना काल के कारण सत्र बहुत पीछे चल रहा है, जिस कारण बैक के छात्रों को भी समस्या हो रही है, इसलिए छात्रों ने मांग रखते हुए कहा कि
1) वर्तमान रेगुलर छात्रों के सिलेबस खत्म होने तक हमारी परीक्षा ना रोकी की जाए।
2) कुछ छात्र प्राइवेट में आगे शिक्षण हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं हमारी परीक्षा हो जाने से यह भी सुनिश्चित हो जाएगी।
3) आगामी कंपटीशन परीक्षा में भी अभी परीक्षा हो जाने की स्थिति में हमारी संलिप्तता हो पाएगी।
4) तथा छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए।
अतः इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द परीक्षा आयोजित करवाई जाए जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहें। जिस पर प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एस होता ने कहा कि इस पर जल्द विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, साईं प्रतीक जाधव, रोहित भगत, सौरभ आदि उपस्थित रहे।