December 20, 2020
सेवन एक्स की टीम ने सफ़ाईगिरी कर N-95 मास्क का किया वितरण
नोएडा. नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोयड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कई प्रयास किए जा रहे है। उनमें से सफ़ाईगिरी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आज 7ऐक्स वेलफ़ेयर टीम ने सफ़ाईगिरी अभियान का हिस्सा बनकर नोयड़ा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने का संकल्प लिया। इसी कार्यक्रम में ग्लोबल फ़ाउंडेशन की ओर से व 7ऐक्स वेलफ़ेयर टीम के सहयोग से नोएडा प्राधिकरण के कोरोना योद्धाओं को मास्क वितरित किए गए।
ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से और 7X वेलफेयर टीम के सहयोग से पिछले कुछ दिनों में यातायात माह के दौरान भी ट्रैफिक व हेल्थ योद्धाओं को मास्क वितरित किया गया, आगे भी ये संयुक्त प्रयास जारी रहेगा जिसमे ज्यादा से ज्यादा कोरोना योद्धा को N95 मास्क देखे सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा।