January 24, 2021
सेवन एक्स की टीम साइकल पर रिफ्लेक्टर्स टेप लगाकर लोगों को करेगी जागरूक
नोएडा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो चुका है, ऐसे में विभिन्न संस्थाओं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तरह-तरह के जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को इसके बारे में बताया जा रहा है।
’साइकल चलाओ, पर्यावरण बचाओ’
’रिफ्लेक्टर्स लगाओ, जान बचाओ’
से प्रेरणा लेते हुए सेवन एक्स वेलफेयर’ टीम दिनाक 24जनवरी की शाम 7 बजे सेक्टर 50 डीएससी रोड पर साईकल चलाने वालो के साईकल पर रिफ्लेक्टर्स टेप लगा के इस अभियान की शुरूआत करेंगे। अब जब हम सब केवल बड़ी गाड़ियों पर ही ध्यान देते है ऐसे में साईकल चालकों को लोग प्रायः भूल जाते है। इस अभियान से उनकी सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकता है।