February 15, 2021
सेवन एक्स के सदस्यों ने यातायात के नियमों का पालन करने लोगों को किया जागरूक
नोयडा. दिनांक 13 फरवरी को दोपहर 1से 3 के बीच नोयडा ट्रैफिक और 7X वेलफेयर टीम ने मिलके सेक्टर 50 और सेक्टर 76 के बीच कट पे ये अभियान चलाया जिसमे पोस्टर के साथ खड़े होके लोगो को पुनः जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कुछ लोगो ने मनोबल बढ़ाया तो कुछ लोग अपनी गाड़ी को भगाते दिखे, जिससे ये प्रोग्राम करने में भी दुर्घटनाओं का डर बन जाता है हम सदस्यो के लिए। बहुत लोग बिना हेलमेट , कुछ लोग हाथ मे हेलमेट, कुछ ओवरस्पीड, कुछ देख के भागते हुए, बड़ी चार पहिया वाले भी बिना सीट बेल्ट के और मोबाइल पे बात करते दिखे। जागरूकता के साथ चालान भी शायद जरूरी है ऐसे लोगो के लिये।