सेवाभावी नागरिकों और समाजसेवी संगठनों के सहयोग की कलेक्टर ने की सराहना
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही . गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अन्य क्षेत्रों से आए श्रमिक, मजदूर, निर्धन, एवं असहाय लोगों के रहने के लिए आवास और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।
जिले के गुरुकुल प्रांगण में बाहर से आये हुए 30 श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज गुरुकुल परिसर में बाहर से आये हुए श्रमिकों से स्वयम चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिन्ग नियमों का पालन करने एवम व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों के द्वारा भी जरूरतमंद परिवारों को जीवन यापन से जुड़ी जरूरी राशन व अन्य सामग्रियों की मदद देने के साथ ही बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की आपदा को देखते हुए जिले के सभी जरूरतमंद नागरिकों के भोजन की व्यवस्था की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है। लंच पैकेट पूरी तरह हाईजिनिक तैयार किये जा रहे हैं। जरूरत होने पर लॉक डाउन की अवधि का राशन भी दिया जा रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 29 मार्च तक 213 गरीब, मजदूर एवं निराश्रितों को भोजन कराया गया है, 763 लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया है। जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 1430 लोगों को भोजन, खाद्यान्न एवं अन्य सहायता दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ,साथ ही साथ इसके लिए नागरिकों से भी आगे बढ़कर सहयोग करने का आव्हान किया गया है । जिले के सभी प्रभावशाली, समृद्ध, सेवाभावी और समर्थ लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इस कार्य मे स्वेच्छा से अपना अमूल्य योगदान देकर जिला प्रशासन को सहयोग करें। कलेक्टर ने सेवाभावी नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में राशनकार्डधारियों को दो माह का राशन मिलना प्रारम्भ : राज्य शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के किए गए लाकडाउन के दौरान नागरिकों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अप्रेल और मई दो माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर राज्य के सभी उचित मुल्य के दुकानों से दो माह का एक साथ खाद्यान्न वितरण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर जिले के उचित मूल्य दुकानों में 2 माह का राशन मिलना प्रारम्भ हो गया है। गौरेला व पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्रों में 9 उचित मूल्य दुकाने संचालित हैं। राशकार्डधारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि राशन कार्ड में जो दुकान क्रमांक लिखा है, उसी सोसायटी में राशन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जिले के उचित मूल्य दुकानों से अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को अप्रैल एवं मई 2020 का चावल एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया है। दो माह का चावल एक साथ वितरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा एकमुश्त आबंटन जारी कर दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को उचित मुल्य के दुकानों मेें वितरण के समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही उचित मुल्य के दुकानों मेें आने वाले प्रत्येक राशन कार्ड धारकों के हाथों की सफाई सेनिटाईजर अथवा साबुन पानी से करानेे के निर्देश भी दिए गए हैं ।