सेवा कार्य में आगे आई एबीवीपी
बिलासपुर. पूरा देश कोरोना के आतंक से जूझ रहा है और लॉकडाउन की वजह से लोगों का जीवन निर्वाह मुश्किल होता जा रहा है,ऐसे कठिन समय में विभिन्न सामजिक संस्थाओं ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है.इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के सानिध्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिलासपुर महानगर के द्वारा भोजन पैकेट का वितरण किया जिसमे विद्यार्थी परिषद ने भोजपुरी टोल नाका,नया बस स्टैंड व कोनी बाईपास में 1000 फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया और विपत्ति की इस घड़ी में अपना योगदान सुनश्चित किया. इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया कि”संकट की इस घड़ी में पूरा देश परेशान है और बहुत से ऐसे भी लोग हैँ जो कोरोना के साथ ही साथ भूख प्यास की दोहरी मार झेल रहे हैँ. परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था कि मनुष्य की सेवा ही भगवान् की सेवा है और जब तक इस देश का कोई भी व्यक्ति भूखा है तब तक देश का हरेक व्यक्ति दोषी है और आज उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए हम परिषद के माध्यम से अधिकतम मदद करने का प्रयास कर रहे हैँ और समाज के बाकी लोगों से भी उम्मीद करेंगे कि वो अपने स्तर पर देशवासियों की यथासंभव मदद करें. इस कार्यक्रम मे प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश श्रीवास,शिवा पाण्डेय,श्रेयश अवस्थी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.