सेवा निवृत्त नौसैनिक बने वालिंटियर कोरोना फाइटर, कर रहे प्रशासन और लोगों की मदद

बेमेतरा.फेस मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए और फंसे हुए असहाय परिवारों की मदद के लिए निः शुल्क मास्क और भोजन व्यवस्था जैसे समाज सेवा का बेड़ा उठाये भारतीय नौसेना से निवृत्त पेटी अफसर भूपेन्द्र सिंह चौहान और बेमेतरा ग्रुप मॉडरेटर फलेश मधुकर (सामाजिक कार्यकर्ता) एस डी एम  से अप्रूवल लेकर समाजसेवा का कार्य शुरू किया।  कॉटन मास्क, ग्राम पंचायत केशडबरी (बेमेतरा) के कु. काजोल मधुकर, कु. प्रतिमा बारले और त्रिवेणी मधुकर द्वारा निःशुल्क सिलाई कर अपना सहयोग दे रहीं हैं , इन सभी बहनों का कहना है कि कोरोना जैसे युद्ध मे जीतने के लिए वो हमेशा योगदान देने के लिए तत्पर हैं” । मास्क वितरण कार्यक्रम में फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिये आर्थिक सहयोग से 5000 कॉटन मास्क बना कर उसे सम्पूर्ण जिले में जरूरत मंदों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निःशुल्क वितरण करने का का लक्ष्य रखा गया हैं वही बेमेतरा में जरुरत मंदो को राशन (सूखा) वितरण करने का कार्य कर रहे हैं।
   फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान इसको पुण्य का कार्य बताते हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के अधिकारी और जवान हाइली स्किल्ड ट्रेनिंग, डिजास्टर मेंनेजेंटमेट, क्राउड मैनेजमेंट, इत्यादि से लैस होता है। “वन्स अ सोल्जर, आलवेज आ सोल्जर” ,एक फौजी अगर ऐसे परिस्थिति में  अपने स्किल और ट्रेनिंग का उपयोग नही करता तो ये अपने आप मे देश के साथ गद्दारी होगी। उन्होंने आगे बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प और कॉल इत्यादि के माध्यम से बेमेतरा के जरूरत मंद संपर्क करते हैं और उन्हें ज़रूरी राशन आस पास के सहयोगियों के मदद से पहुंचाया जाता है, इन सभी मे प्रशासनिक आदेशों का पालन किया जाता है और पूर्णतः कोरोना से सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
     बेमेतरा के विख्यात कवि सुनील शर्मा “नील” ने फौजी भूपेन्द्र चौहान और उनके टीम को देवदूत और मानवता के सिपाही की संज्ञा दिया। कवि नील आगे कहते हैं कि ऐसे समय मे जब पूरी दुनिया कोरोना के वैश्विक महामारी से जूझ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या इस महामारी से 6 लाख की संख्या पार कर गई है। लाकडाउन के बाद भी भारत में संक्रमित व पॉजिटिव कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है,मजदूरों व गरीबों के भूखे होने की, सड़को से गृहराज्य पैदल वापस आने की खबरें आ रही सुरक्षार्थ मास्कों की कमी,कुछ लालची दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी की खबरें आ रही है! वहीं श्री चौहान जी जैसे कुछ ऐसे गुमनाम मसीहा हैं जो साक्षात ईश्वर के दूत बनकर ऐसे लोगो की मदद कर रहे है  व प्रशासन व देश को सहयोग कर रहें है । फौजी भूपेन्द्र चौहान के निर्देशन में मास्क बनाने वाली बहनों ने अब तक 2000 मास्क बना कर वितरित किया जा चुका है, तथा इस गतिविधि से प्रोत्साहित होकर स्थानीय कॉटन कपड़े का थान भी सहयोग कर रहे हैं। “राशन सहयोग” में 10 से अधिक परिवारों को बेमेतरा के स्थानीय निवासियों के सहयोग से राशन सहायता दिया जा चुका है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!