सैफ, करीना और तैमूर के साथ सारा अली खान ने कुछ यूं मनाई दिवाली

नई दिल्ली. शूटिंग के अपने व्यस्त शेड्यूल में से थोड़ा वक्त निकालकर अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan), अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अभिनेत्री करीना कपूर खान और तैमूर अली खान के साथ दिवाली मना रही हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें भी साझा की जिनमें से एक में सारा इन तीनों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, इसमें उनके भाई इब्राहिम भी हैं. इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, “दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
वहीं अगर काम की बात करें तो सारा को आखिरी बार रणवीर सिंह के विपरीत फिल्म ‘सिंबा’ में देखा गया था. वहीं उनकी दो फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैं. अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी, जो 1 मई 2020 को रिलीज होगी.
बता दें, डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का यह रीमेक है. 24 साल के बाद बनाई जा रही इस फिल्म में वरुण और सारा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी.