सोमवार से भक्तों के लिए खुलेगा शिरडी का साईं मंदिर, इन नियमों का करना होगा पालन


मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिरडी (Shirdi) में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर (Sai Mandir) सोमवार से भक्तों के लिए वापस खोल दिया जाएगा. कोरोना  (Coronavirus) से बचाव के सभी नियमों को अपनाते हुए 9 महीने बाद भक्तगण मंदिर में साईं के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सुबह की काकड़ आरती के बाद गांव वालों को पहले दर्शन का मौका देने का फैसला किया है.

एक दिन में सिर्फ इतने लोग ही कर सकेंगे दर्शन
शिरडी संस्थान की तरफ से एक दिन में सिर्फ 6000 लोगों को साईं के दर्शन करने का अवसर दिया जाएगा. यानी एक घंटे में करीब 900 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. इसके बाद शिरडी पहुंचकर लोगों को टोकन लेना होगा, और फिर नंबर आने पर श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

मंदिर में इन नियमों का सख्ती से करना होगा पालन
शिरडी साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बगाटे ने बताया कि मंदिर में जाते ही सबसे पहले भक्तों के पाव धुलाए जाएंगे. वहीं दर्शन के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे मंदिर में दर्शन के लिए दाखिल नहीं हो सकेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!