June 2, 2020
सोलर पम्प तथा हैण्डपम्पों से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से हो रही है जल आपूर्ति
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की भौगोलिक स्थिति का परिचय पाट प्रदेशों के रूप में किया जाता है। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। पेयजल के स्त्रोतों की बात करें तो जिले में हैण्डपम्प पर सर्वाधिक निर्भरता है। जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओ के माध्यम से पेयजल आसानी से उपलब्ध हो, इस दिशा में कार्य कर रही है। हैण्डपम्प, नल-जल योजना, सोलर पम्प के माध्यम से इन प्रयासों को गति दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प, सोलर पम्प स्थापित कर उनका सफल संचालन किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। जिले में वर्तमान में 11 हजार 481 हैण्डपम्पों तथा 311 सोलर पम्पों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पाईप के माध्यम से सरलता से पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए नल-जल योजना द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 38 स्थानों पर नल-जल योजना संचालित है जिसका लाभ आमजनों को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त आवर्धन जल प्रदाय योजना बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर तथा राजपुर में प्रगतिरत है तथा कुसमी में पूर्ण हो चुका है। इस योजना के माध्यम से जल आपूर्ति होने से बड़ी आबादी लाभान्वित होंगी। पेयजल की सुगमतापूर्वक आपूर्ति के लिए जिले में सोलर पम्प एक अच्छा माध्यम बनकर उभरा है। पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी सोलरपम्प का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत अमडण्डा में सोलर पम्प की स्थापना से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। यहाँ निवासरत परिवारों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में पानी की काफी समस्या होती थी, परन्तु सोलर पम्प की स्थापना से पेयजल की समस्या दूर हुई है। पहले ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था तथा गर्मियों के दिनों में उन्हें पेयजल लाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। किंतु अब सोलर पम्प के माध्यम से इन समस्याओं से निजात मिली है। पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में प्रशासन का योगदान सराहनीय है तथा इन परिवारों ने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल आपूर्ति के लिए दुर्गम ईलाको में हैण्डपम्प के माध्यम से यह सुविधा दे रही है। हैण्डपम्प के पानी की गुणवत्ता जांच के उपरांत ही उसे आम नागरिकों को उपयोग के लिए सौंपा जाता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैण्डपम्पों के मरम्मत का कार्य तथा नये हैण्डपम्प भी स्थापित कर रही है।