March 25, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है सुनिश्चित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों, अस्पतालों, बैंक, राशन दुकानों व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में ग्राहकों के खडे होने के लिए गोल चिन्ह बनाये गये हैं ताकि ग्राहक पर्याप्त दूरी में खड़े होकर सामग्री की खरीदी करें एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिन्ग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों से सामग्री खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के नियम का पालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी उपाय के अंतर्गत दो लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर की सुरक्षित दूरी रखकर ग्राहकों को सामग्री दी जाती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण का सबसे प्रमुख कारण प्रभावित व्यक्ति की खांसी एवं छींक है। इसलिए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी रखने पर जोर दिया जा रहा है। दुकान के सामने चूने से एक-एक मीटर दूरी पर मार्किंग बना कर ग्राहक को वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करने का आग्रह किया जाता है। एक समय में एक ही ग्राहक को सामान दिया जाता है।हाथ-धुलाई अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था भी दुकानों में उपलब्ध कराई जा रही है।