April 30, 2020
सोशल डिस्टेसिंग का खुलेआम उल्लंघन
बिलासपुर.शहर के चांटीडीह सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।जहां आज ऐसी तस्वीर देखने को मिली।जहा दर्जनों महिलाएं जो कि मजदूर है।या फिर सब्जी दुकानदार वह एक ही ऑटो में बैठकर सब्जी मार्केट पहुँची।जबकि इन महिलाओं ने ना तो मास्क लगाया था।ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया।मालवाहक ऑटो में दर्जनों महिलाओं को लाने वाले कि दाद देनी पड़ेगी।वही इनके आने के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी की नजर इन पर नही गई,यह भी सोचने वाली बात है।जो पुलिस थोड़े नियम उल्लंघन करने पर उठक बैठक लगवा दे।उनकी नजर इन तक नही गई।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया गया है।वही देश मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने लोगों को निर्देश दिये गए है।साथ ही बाहर निकलने पर मास्क लगाने व बाज़ारो में दूरी बनाकर आने जाने की सलाह दी गई है।जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैले।बिना मास्क लगाकर निकलने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर लोगों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।उसके बाद भी लोग उल्लंघन कर रहे है।जिससे वह खुद परेशान होंगे व दुसरो को भी उनसे परेशानी होगी।