सोशल मीडिया व मोबाइल लोकेशन से पकड़ाये अपहरणकर्ता, छोड़ भागे छात्रा को

 गुरुघासीदास केंद्रीय विवि के एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा का उसी के सीनियर ने दिन दहाड़े अपरहण कर लिया, घटना उस वक्त की है, जब छात्रा अपनी सहेली के साथ यूनिवर्सिटी जा रही थी, युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की को जबरदस्ती कार में बैठाया और फरार हो गया, मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की, तो अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग निकले, पुलिस आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

बिलासपुर. गुरुघासीदास केन्द्रीय विवि के एलएलबी फोर्थ ईयर के छात्र प्रशान्त काटले ने अपने ही विभाग की छात्रा का शुक्रवार दोपहर फिल्मी अंदाज में अपहरण किया, घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब छात्रा अपनी सहेली के साथ यूनिवर्सिटी जा रही थी, तभी कोनी के पेट्रोल पंप के सामने आरोपी प्रशान्त काटले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले कार से छात्रा का रास्ता रोका, और अपरहण कर फरार हो गया।दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गयी, पुलिस को सूचना मिलते ही जगह जगह नाकेबंदी की गई, आरोपी पहले छात्रा को सकरी और फिर रतनपुर ले गया, अपने ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता देख आरोपी ने छात्रा को उसके घर के पास छोड़ दिया, और भाग गए।पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा किशोरी का अपहरण करने के बाद सहेलियों ने तत्काल उसके परिजनों और पुलिस को फोनकॉल किया। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की। छात्रा का मोबाइल फोन लोकेशन कोनी से सकरी और फिर वहां से उसलापुर की ओर मिला। आरोपी किशोरी को उसलापुर के पास अकेले छोड़कर भाग गए। पहले किशोरी तक पुलिस पहुंची उसके बाद मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।लेकिन पुलिस ने तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया, और उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!