सौम्य एक नई उड़ान : 101 कन्याओं को कन्या पूजन में बांटे कोरोना किट

बिलासपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस वर्ष के सभी त्यौहार भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो गए, किन्तु इन सब के बीच भी नवरात्रि के अवसर पर हर कोई अपने अपने स्तर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है. वही एक सामाजिक संस्था कर रही है. सबसे अलग जी हा हम बात कर रहे है सौम्य एक नई उड़ान समूह के बारे में, जिन्होंने इस नवरात्रि कुछ ऐसा किया. जिसकी आज सब खूब प्रसंसा कर रहे है इनके द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस से लेकर नवमी तक शहर के विभिन्न जगह साथ ही शहर के आस पास गांव में जाकर छोटे छोटे बच्चें, युवती एवम महिलाओ को जागरूक किया.

जिसमें बच्चो को बाल अपराध, नशा मुक्ति, अच्छा एवम बुरा स्पर्श, वही युवतियों एवम महिलाओ को बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर एवं मशिकधर्म के प्रति जागरूक कर उस समय होने वाली परेशानियों से बचने हेतु उपाय एवं सभी महिलाओं को सेनिटरी पेड, मास्क, एवम बच्चो को बिस्किट का वितरण किया गया. इस नव दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था के द्वारा 101 कन्याओं का कन्या पूजन एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया.

किन्तु यह कन्या भोज अन्य से बहुत अलग था, इन्होंने कन्या भोज में उपहार स्वरूप नन्ही नन्ही बच्चो को कोरोना से बचने कोरोना कीट (मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवम रुमाल) का वितरण किया जो कि समाज के लिए मिशाल बन गया,  लगभग 9 दिन चले इस कार्यक्रम में शहर के लिंगयाडीह, डबरिपारा, चिंगराजपारा, बापू नगर, देवरीखुर्द, हेमू नगर, सरकंडा, एवम शहर से लगे दर्रीघाट, ढेंका, मुरुम खदान, लालखदान में आयोजित किया गया, इस अद्भुत आयोजन को सफल बनाने समूह के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू, संयोजिका सौम्य रंजीता, संस्था प्रमुख चुन्नी मौर्य, वरिष्ठ समाज सेविका लता गुप्ता,  रोशन साहू, रूपेश शुक्ला, जितेंद्र, मनीष एवम विशाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!