सौरव गांगुली के मुरीद हैं शोएब अख्तर, तारीफ में कही ये बात
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को ऑफ साइड का भगवान कहा जाता है. गांगुली न सिर्फ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, इसी के साथ उन्हें अपनी दिलेरी के लिए भी जाना जाता था. वैसे अपने करियर के दौरान गांगुली पर कई बार ऐसे आरोप लगे कि उन्हें तेज गेंदबाजों को खेलने में खासी परेशानी होती है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. शोएब के मुताबिक गांगुली एक बहादुर बल्लेबाज थे, जो तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी रन आसानी से बना लिया करते थे.
यहां आपको याद दिला दें कि साल 2000 के दशक में गांगुली ने ब्रेट ली, शोएब अख्तर, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया. इन सभी बॉलर्स ने गांगुली को अपने बाउंसर्स और शॉर्ट पिच गेंदबाजी की मदद से काफी परेशान करने की कोशिश की, लेकिन गांगुली ने इन सभी का डटकर सामना किया और इनके खिलाफ खूब रन बनाए. सोशल मीडिया पर एक लाइव चैट के दौरान अख्तर ने माना कि गांगुली ने कभी भी तेज गेंदबाजों से खौफ नहीं खाया.
अख्तर ने कहा, ‘मैं मानता हूं गांगुली दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके खिलाफ मैंने पूरी आक्रमकता के साथ गेंदबाजी की है लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटे. वह दिलेरी से बल्लेबाजी करते थे और रन बनाते थे. कई लोगों का मानना है कि गांगुली सिर्फ स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते थे लेकिन ऐसा नहीं है. वह तेज गेंदबाजों पर भी बेहतरीन शॉट लगाते थे. हां ये बात सच है कि शॉर्ट पिच गेंदों पर उन्हें परेशानी होती थी.’
शोएब ने आगे कहा, ‘मैंने भी गांगुली को उनके शरीर का निशाना बनाकर कई सारी शॉर्ट पिच गेंद डाली हैं. कई बार गेंद उनके सीने पर लगी लेकिन उन्होनें कभी भी हार नहीं मानी और डटकर मुकाबला किया. मेरे ख्याल से गांगुली एक दिलेर बल्लेबाज थे.’