स्कूली छात्राओं को रक्षा टीम ने जागरूक किया

बिलासपुर. चाईल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा महंती उच्तर माध्यमिक कन्या शाला तिलकनगर में अवेर्नेस कार्यक्रम का आयोजन कर श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक  श्रीमती निमिषा पांडेय म. वि.अ.वि.इ.बिलासपुर व रक्षा टीम को आमंत्रित किया गया जहा कार्यक्रम में उपस्थित 375 बालिकाओं को रक्षा टीम व जोनल अधिकारी द्वारा बाल अधिकार, बाल यौन शोषण, बाल उत्पीड़न व पाक्सो एक्ट और साइबर क्राइम सम्बंधित विभिन्न जानकारी दिया गया। रक्षा टीम हेल्पलाइन नंबर 9399021091 पर व्हाट्स,फेसबुक या कॉल कर आपने शिकायत दर्ज कराये जाने सम्बंधित जानकारी दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!