स्कॉटिश MP कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गईं संसद, जानें फिर क्या हुआ…
लंदन. ब्रिटिश संसद की स्कॉटिश सदस्य पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि कोविड-19 के लक्षण होने के बावजूद मतदान करने के लिए हाउस ऑफ कॉमंस आकर उन्होंने कोरोना वायरस पृथक-वास नियमों का उल्लंघन किया है. मार्ग्रेट फेरियर रूथेरग्लेन और हैमिल्टन वेस्ट से स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) की सांसद हैं.
वह सोमवार को स्कॉटलैंड से लंदन आईं. संसद गईं. यह सब कुछ उन्होंने अपनी कोविड-19 की रिपोर्ट का इंतजार करते हुए किया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह ट्रेन से स्कॉटलैंड लौटीं, पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद उनकी पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
नियमों के अनुसार, फेरियर को संक्रमण फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्व-पृथक-वास में रहते हुए अपने कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था. सांसद ने इस सिलसिले में माफी मांगी है और अपने बारे में संसदीय समिति तथा पुलिस को सूचित किया है.