स्टाफ को सैलरी देने में सिनेमा हॉल मालिक को आई परेशानी, मदद के लिए Akshay Kumar आए आगे
मुंबई. संगीत सेतु में एंकरिंग करना हो या फिर इंडस्ट्री के लिए डोनेशन या फिर भारत सरकार को डोनेट करना हो. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी भी चीज में पीछे नहीं रहे हैं. अक्सर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के मैसेजेस वो अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगातार डालते रहते हैं. लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि लोग घर में रहे ताकि इस कोरोना वायरस की जंग में हम सभी भारतवासी जीते, लेकिन अक्षय कुमार ने फिर एक बार मदद का हाथ बढ़ाया है किसका यह को बताते हैं.
कुछ दिनों पहले मनोज देसाई ने अपील की थी कि लॉकडाउन की वजह से उनके सभी थियेटर्स बंद है. ऐसे में स्टाफ की सैलरी देना उनके लिए एक परेशानी का सबब बन गया है. मनोज देसाई ने अपील की थी कि वह भारत सरकार से यह विनती करते हैं कि सरकार थिएटर मालिक और उससे जुड़े हुए स्टाफ की सहूलियत का ध्यान दें.
ऐसे समय में जबकि फिल्मी बिजनेस पूरी तरह से ठप पड़ गया है. थिएटर की कमाई ₹0 हो चुकी है. स्टाफ को मार्च अप्रैल महीने की सैलरी देना काफी मुश्किल हो गया है. इस वीडियो के बाद ही अक्षय कुमार ने मनोज देसाई को फोन किया. मनोज देसाई ने बताया कि ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार का फोन आया था और उन्होंने मनोज देसाई से पूछा कि क्या मैं आपकी कुछ मदद कर सकता हूं तो फिलहाल के लिए मनोज देसाई ने कहा कि वह मैनेज कर रहे हैं.
लॉकडाउन के इस बेहद मुश्किल वक्त में बॉलीवुड एक्टर्स मदद के लिए सामने आ रहे हैं और अक्षय कुमार ने हर तरीके से इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों की मदद खुले हाथों से की है.