स्टीम क्लिनिंग से कोरोना फ्री बन जाएगा घर? जानें, कितनी सच है यह बात
क्या भाप से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है? घर को कोरोना फ्री रखने के लिए स्टीम क्लिनिंग कितनी कारगर है? साथ ही घर को कोरोना फ्री रखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? यहां जानें…
कोरोना संक्रमण से अपने घर को सुरक्षित करने के लिए स्टीमर का उपयोग करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि भाप कोरोना वायरस को मारने में कितनी प्रभावी है? क्या वाकई स्टीमर के जरिए घर के फर्नीचर को कोरोना मुक्त किया जा सकता है? तो आपको इन सवालों के जवाब यहां मिलेंगे…
-घर की क्लिनिंग के लिए स्टीमर को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। क्योंकि गर्म भाप जमी हुई गंदगी को भी आसानी से साफ कर देती है। इस स्थिति में आपके मन में यह सवाल आना स्वभाविक है कि क्या स्टीमर से घर की सफाई करने के बाद यह मान लेना चाहिए कि घर पूरी तरह कोरोना फ्री हो गया है? कोरोना पर स्टीमर के प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों की मिली-जुली राय है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भाप पैथोजेन्स (वायरस-बैक्टीरिया) को खत्म करने का एक अच्छा विकल्प है। लेकिन कोरोना पर यह कितना कारगर है, इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
-क्योंकि अभी इस दिशा में भी स्टडी किए जाने की जरूरत है कि अलग-अलग सरफेस पर कोरोना को मारने में भाप कितनी प्रभावी है। जैसे, टाइल्स, पत्थर, लकड़ी और कांच पर किस तापमान पर स्टीम देने की जरूत होगी ताकि कोरोना को मारा जा सके। हालांकि घर को क्लीन करने के लिए अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की तरफ से जो गाइडलान्स जारी की गई हैं, उनमें भाप से घर सफाई का विकल्प नहीं सुझाया गया है।
-Centers for Disease Control and Prevention(CDC)की तरफ से घर की साफ-सफाई के संबंध में सुझाव दिया गया है कि घर के फर्श और धातुओं से बनी सतहों को गर्म पानी और साबुन से ही साफ किया जाना चाहिए। यदि कालीन, कार्पेट, दरी, गलीचा जैसी चीजों को साफ करना है तो गर्म पानी और डिटर्जेंट के साथ ही इन्हें साफ करें।
-इसके अतिरिक्त दरवाजे के कुंडे, हैंडल, मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, रिमोट, लाइट के स्विच आदि को साफ करने के लिए ऐसे सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए, जिसे बनाने में 70 से 80 प्रतिशत तक एल्कोहॉल का उपयोग किया गया हो। ऐसा सैनिटाइजर ही कोरोना वायरस को मारने में अधिक प्रभावी होता है।
-इस बात का प्रयास करें कि बाहर के जूते-चप्पल घर के अंदर तक ना आएं। क्योंकि इनके जरिए भी वायरस के घर में प्रवेश की पूरी आशंका रहती है। साथ ही घर के जिस फ्लोर पर बाहर के स्लीपर्स अधिक आते हों, उस एरिया की सफाई के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट का ही उपयोग करें।