स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट ब्रांच में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बिलासपुर. ऐसे समय में जब कोरोनावायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए पुलिस व प्रशासन को हर कहीं काफी सख्ती बरतनी पड़ रही है। इसके बावजूद लोग ना तो भीड़ भाड से परहेज करते हैं। और ना चेहरे पर मास्क ही लगाया करते हैं। इसके ठीक उलट बिलासपुर के प्रसिद्ध नेहरू चौक के पास स्थित स्टेट बैंक की कलेक्टर ब्रांच में आज सुबह जो नजारा देखने को मिला। वह काफी राहत देने वाला था। 3 दिनों बाद बैंक खुलने के बावजूद, यहां न तो लोगों की भीड़ भाड़ जैसा कोई नजारा था। और ना ही धक्का-मुक्की और रेलम-पेल ही नजर आ रही थी। यहां लोग पूर्ण अनुशासन से एक दूसरे से पर्याप्त डिस्टेंस बनाकर बाकायदा लाइन में धैर्य के साथ खड़े दिखे। वैसे आमतौर पर लॉक डाउन लागू होने के बाद स्टेट बैंक के कलेक्टरेट ब्रांच में सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता है। काश शहर के दूसरे सभी छोटे बड़े बैंकों और दुकानों-बाजारों में भी ऐसे ही लोग स्वस्थ होकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के नियम का पालन करें तो कोरोना को हमारे अपने शहर बिलासपुर और देश से भागना ही पड़ेगा।