स्टेशन में फंसे यात्रियों को एनएसयूआई ने भोजन कराया


बिलासपुर. झारखंड ,ओडिसा, केरल के करीब 159  लोग ट्रेन रद्द होने के कारण कल रात से बिलासपुर स्टेशन मे भुखे थे झारखंड के मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को टवीट कर जानकारी दी एवं एडिशनल एस पी ओ पी शर्मा जी ने भी हमे संपर्क सुत्र से जानकारी दी जिसे ध्यान में रखते हुए हमारे सभी साथियों द्वारा उन्हे भोजन की वयवस्था तुरंत स्टेशन पहुंच कर कराया गया Nsui बेलतरा बिलासपुर के युवा छात्र नेता प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा एवं टीम  द्वारा ईस अन्न दान की भूमिका मे 22 मार्च जनता करफयु के पहले दिन से  ही गरीबो को भोजन की वयवस्था करायी जा रही है जिसे देख प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी एवं  अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ईसकी सराहना भी की है जिसमे मुखय रूप से प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,जिला अध्यक्ष तनमीत छाबडा, सोहराब खान ,जयपाल निर्मलकर, अभिलाषि रंजक विवेक साहू, केशव पाटनवार,विकास श्रीवास्तव, अवि, ईलु आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!