स्थाई वारंटी को न्यायालय ने जेल भेजा

File Photo

शाजापुर. न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी अमीन खां पिता अब्बस खाँ  निवासी जामनेर का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि आरोपी अमीन खां के विरुद्ध न्यायालय में गोवंश परिवहन के अपराध का प्रकरण लंबित है।  विचारण के दौरान आरोपी के अनुपस्थित रहने पर  न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट दिनांक 24 अगस्त 2019 को जारी किया गया। स्थाई वारंट के पालन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में गुरुवार को पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

प्राणघातक हमला करने  वालों को जेल भेजा : शाजापुर. न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपीगण  कमल सिंह पिता सजन सिंह राजपूत, दीप सिंह पिता सजन सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह पिता दीप सिंह राजपूत व होकम सिंह पिता दीप सिंह राजपूत निवासीगण बाबड़ी खेड़ा थाना अवंतिपुर बड़ोदिया  को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को शाम करीब 5:30 बजे फरियादी प्रहलाद सिंह अपने पिता अंतर सिंह भाई राजपाल सिंह ,जसरत सिंह के साथ अपने जामुन वाले खेत में ट्रैक्टर से खेत हांक रहे थे। उसी समय आरोपीगण ने तलवार ,फर्सी, कुल्हाड़ी और दांतला से फरियादी पक्ष पर प्राणघातक हमला किया और मारपीट की। जिससे फरियादी पक्ष को चोटे आई। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पर दर्ज कराई। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में गुरुवार को पेश किया गया। जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!