June 7, 2020
स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से श्रमिकों की आय तथा बचत में हो रही वृद्धि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। प्रवासी श्रमिकों की वापसी से राज्य शासन के समक्ष लोगों के आर्थिक संकट को दूर करना बड़ी चुनौती थी। अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य शासन गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। लाॅकडाउन के कारण लोगों के पास रोजगार तथा आय का साधन नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से सबल बनाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान किया है। लोगों के पास रोजगार होने से आय में वृद्धि होगी तथा मांग और आपूर्ति का संतुलन बनने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्य शासन ने स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्रदान कर इस चुनौती भरे समय में उनकी परेशानियों को कम किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिदिन लगभग 70 हजार श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से श्रमिकों की आय तथा बचत में वृद्धि हो रही है। स्थानीय स्तर पर कार्य मिलने से श्रमिकों के परिवहन लागत के साथ अन्य खर्चों में भी कमी आई है साथ ही ग्रामीण अधोसंरचना का भी विकास हो रहा है। मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में गोठान, नाला ट्रीटमेंट, मेढ़बंदी, डबरी, तालाब, आंगनबाड़ी भवन, उद्यानिकी नर्सरियों में पौध तैयार करने जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। मनरेगा के तहत् मजदूरों को 190 रूपये प्रतिदिन की दर से नियमित भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों का कहना है कि यदि अपने गांव या समीपवर्ती गांव में रोजगार मिले तो हमें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। लाॅकडाउन की अवधि में काम नहीं मिलने से परिवार की जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया था। वर्तमान में हमें मनरेगा के अंतर्गत नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है, शासन के इस पहल से हमें बड़ी राहत मिली है तथा आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है। प्रशासन द्वारा कार्यस्थल में कोरोना से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ मास्क, सैनिटाइजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है साथ ही सोशल एवं फिजीकल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य शासन लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रति गंभीर है, शासन के संवेदनशीलता के प्रति श्रमिकों ने आभार व्यक्त किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश एस0 ने श्रमिकों से अपील की है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्य स्वीकृत हैं, अतः अधिक से अधिक श्रमिक मनरेगा के कार्यों में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।