May 10, 2020
स्पेन में कम हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या, पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘खतरा अभी टला नहीं’
मैड्रिड. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सेन्शेज ने कहा है कि अगर लोग सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन नहीं करते हैं तो दो महीने से लागू लॉकडाउन में ढील देने का कोई फायदा नहीं है.
उन्होंने शनिवार को स्पेनवासियों को याद दिलाया कि वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वायरस से बुरी तरह प्रभावित नहीं हुए क्षेत्रों में सोमवार से एक साथ 10 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति होगी. इसके अलावा चर्च, थिएटर बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों को सीमित संख्या में खोला जाएगा. मैड्रिड और बार्सिलोना में कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी. साथ ही दो मीटर की भौतिक दूरी का पालन किया जाता रहेगा. सेन्शेज ने कहा, ‘यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जबतक हम इस संक्रमण से निपटने के लिये टीका नहीं ढूंढ लेते.’