स्पेन में दक्षिणपंथी उभार के बीच सोशलिस्ट पार्टी की जीत

मैड्रिड. कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज की स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी (पीएसओई) ने देश के चौथे आम चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीत ली हैं, लेकिन बहुमत से दूर है. जबकि दक्षिणपंथी दलों को अच्छा-खासा लाभ मिला है. सोमवार को यह जानकारी दी गई. अप्रैल में हुए पिछले चुनाव में पीएसओई के बहुमत से कम होने और गठबंधन बनाने में असमर्थ होने के बाद रविवार को चुनाव कराना जरूरी हो गया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार रात 99.30 फीसदी वोटों की गिनती होने के साथ पीएसओई ने 28 फीसदी वोट हासिल किए थे, जबकि अप्रैल में पार्टी को 28.67 फीसदी वोट मिले थे. पार्टी को कुल 350 सीटों में से 120 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं अप्रैल के चुनाव में पार्टी ने 123 सीटें हासिल की थी.

कंजर्वेटिव पीपल्स पार्टी ने 20.81 प्रतिशत वोटों और 88 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ अपने अप्रैल के प्रदर्शन के मुकाबले सुधार किया और दूसरे स्थान पर रही. पिछले चुनाव में इसने 16.69 प्रतिशत वोट और 66 सीटें हासिल की थी.

लेकिन सबसे बड़ा विजेता वोक्स बना, जिसने 15.10 प्रतिशत वोट और 52 डेप्युटी जीते और तीसरे स्थान पर है. अप्रैल में हुए चुनाव में इसने 10.26 प्रतिशत वोट और 24 सीटें हासिल की थी.

वोक्स के नेता सैंटियागो अबास्कल ने कहा, ’11 महीने पहले हमारे पास किसी भी संस्थान में कोई प्रतिनिधित्व नहीं था, अब हम स्पेन में तीसरी बड़ी पार्टी हैं.’

बीबीसी के मुताबिक, नतीजे आने के बाद पीएसओई समर्थकों को संबोधित करते हुए, सांचेज ने कहा कि ‘स्थिर सरकार बनाना और बहुसंख्यक स्पेनिश लोगों के हित के लिए राजनीति करना उनकी प्राथमिकता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करना चाहूंगा कि उन्हें स्पेन की राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए उदारता और जिम्मेदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है.’

वामपंथी दल यूनीडोस पोडेमोस को भी करारा झटका लगा, और इसके डेप्युटी घटकर 42 से 35 रह गए. नई वामपंथी पार्टी मास पाइस को तीन सीटें मिली हैं.

पोडेमोस के नेता पाब्लो इग्लेसियस ने कहा, ‘एक बार फिर हम सोशलिस्ट पार्टी और प्रेडो सांचेज की ओर हाथ बढ़ाते हैं.’ उन्होंने कहा कि वह सोमवार को पार्टी के साथ बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं.

विश्लेषकों के अनुसार, सरकार बनाने के लिए अब सांचेज की पीएसओई को छोटे, नेशनलिस्ट पार्टियों के साथ गठबंधन करने की आवश्यकता होगी.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!